डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ पर स्थित दर्पण सिनेमा के समीप एक वर्कशॉप में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंहसघेवाला निवासी युवक तेजपाल सिंह पुत्र बिन्द्र सिंह स्थानीय दर्पण सिनेमा के समीप नरेन्द्र सिंह की वर्कशॉप में कार्य करता था की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब वह इनेलो नेता विनोद बेनिवाल के वाहन की इलैक्ट्रोनिक मशीन द्वारा कर रहा था कि अचानक मशीन में करंट आने से एक जोरदार झटका लगा और वह तुरन्त वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा तो वहां पर उपस्थित इनेलो नेता विनोद बेनिवाल ने तुरन्त उसे स्थानीय राजकीय हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस के उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सिविल हस्पताल में पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक युवक के पिता बिन्द्र सिंह के ब्यान पर आईपीसी की धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 12 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें