डबवाली-जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी ने मुखबरी के आधार पर आज अपनी पूरी टीम के साथ स्थानीय गोल चौंक के समीप स्थित एक मैडीकल की दुकान पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की। जिसमें भिन्न-भिन्न कम्पनियों द्वारा निॢमत 18 प्रकार की नशीली दवाऐं शामिल हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय गोल चौंक के समीप स्थित नील मेडीकोज पर आज जिला औषधि नियन्त्रण अधिकारी रजनीश धानीवाल ने छापामारी कर मोमोलिट, फिनोलिट, माईक्रोलिट, क्लोरोडायसापॉम, लोराजीपॉम, रोक्स-एफ, प्रॉक्सीवान, हाईप्लोरैक्स सहित अन्य दवाईयां भारी मात्रा में बरामद की हैं। जिला नियन्त्रण अधिकारी रजनीश धानीवाल ने बताया कि यह मैडीकोज शॉप इससे पूर्व दीपक मैडीकोज के नाम से थी। पिछले वर्ष इस मैडीकल शॉप पर छापामरी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद होने पर इसका लाईसैंस रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब इसने नील मैडीकोज के नाम से लाईसैंस लेकर मैडीकोज चला रहा था और धड़ल्ले से नशे का व्यापार कर रहा था। सूचना मिलने पर मैडीकल ऐसोसिऐशन के जिला प्रधान दर्शन सोनी उक्त मैडीकल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मैडीकल के संचालक दीपक कुमार को नशे की दवाईयां बेचने पर कई बार चेतावनी दी गई थी। मैडीकल ऐसोसिऐशन नशा बेचने वाले दुकानदारों का साथ नहीं देगी। इस दौरान जिला औषधि नियन्त्रण रजनीश धानीवाल ने नशे के लिए प्रयोग होने वाली सभी दवाईयों के सैम्पल लिए हैं तथा मैडीकल शॉप पर प्रोप्राईटर नीशु बाला व फार्मासिस्ट नीरज कुमार पुत्र देस राज के न होने पर दुकान बन्द करवा दी है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें