डबवाली- अनाज मंडी में स्थित इंडेन गैस के डबवाली गैस एजैंसी के कार्यालय पर आज बुधवार को तेजधार हथियारों से लैस एक दर्जन अज्ञात युवकों ने हमला बोल गैस एजैंसी संचालक के भतीजे व एक करींदे को घायल कर दिया। हमलावरों ने कार्यालय में भी जम कर उत्पात मचाया कार्यालय में रखे कंप्यूटर और फर्नीचर को तोड़ फोड़ कर फरार हो गये। घायल रवि कुमार पुत्र जगदीश चंद्र व भजन लाल पुत्र महावीर प्रसाद को डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रवि पुत्र जगदीश चंद्र ने बताया कि दोपहर बाद बिना नंबर की कारों पर सवार हो कर आये तेजधार हथियारों, लाठियों तथा डंडों से लैस करीब एक दर्जन युवकों ने इंडेन गैस की डबवाली गैस सर्विस के अनाज मंडी में स्थित कार्यालय पर हमला बोल दिया। उसने बताया कि हमलावारों ने उसे तथा गैस एजैंसी संचालक श्याम सुंदर सभ्रवाल के भतीजे भजन लाल पुत्र महावीर को घायल कर दिया। जबकि एजैंसी में कार्यरत अन्य युवकों विक्रम, कुलदीप ने भाग कर अपनी जान बचाई। हमलावारों ने कार्यालय में भी जम कर उत्पात मचाया। कार्यालय में पड़ा कंप्यूटर तोडऩे के अलावा वहां पड़े फर्नीचर पर भी युवकों ने अपना गुस्सा उतारा और उसे तोड़ कर फरार हो गये। हमलावरों के जाने के उपरांत कार्यालय के अन्य लोगों ने घायलों को डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी तक इस बात का पत्ता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे और किस कारण उन्होंने उन पर हमला किया है लेकिन घायल रवि ने सामने आने पर हमलावरों को पहचाने का दावा किया है। नहीं खुलेगी एजैंसी-सभ्रवाल : डबवाली गैस एजैंसी के संचालक श्याम सुंदर सभ्रवाल ने बताया कि वे ऐसे हालात में कार्य करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करवाता और हमलावरों को पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे नहीं करता तब तक कार्यालय को नहीं खोला जाऐगा। उन्होंने बताया इसकी लिखित सूचना प्रशासन और कंपनी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है और न ही वह ये जानते है कि हमलावर कौन थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कार्यवाही का इंतजार है।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 12 अगस्त 2010
इंडेन गैस के डबवाली गैस एजैंसी के कार्यालय पर तेजधार हथियारों से लैस अज्ञात युवकों ने हमला बोला
लेबल:
इंडेन गैस,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें