डबवाली- डबवाली के सुप्रसिद्ध गुलाटी डेंटल केअर क्लीनिक में 60 वर्षीय वृद्धा का इम्पलांट (पेच) तकनीक द्वारा जबड़े में दांतों को फिक्स करने का एक ओर आपरेशन को सफलता के अंजाम तक पहुंचा कर दंत शल्य चिकित्सा के इतिहास में मिल पत्थर कायम किया है। क्षेत्र में इम्पलांट विधि को प्रयोग करने वाला यह अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पहला क्लीनिक है। अमरेरिका के इंटरनैशनल कांग्रेस ऑफ ओरेल इम्पलांटोलेजी से फैलोशिप प्राप्त तथा मुक्तसर के देश भगत डेंटल कालेज में प्रोफेसर व गुलाटी डेंटल केअर क्लीनिक के संचालक डा. मनमीत गुलाटी ने बताया कि पांच घंटे तक चले इस आपरेशन को उन्होंने अपनी पत्नी डा. राखी गुलाटी के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस विधि द्वारा फिक्स किये गये दांत अधिक मजबूती से कार्य करते है और बार-बार दांतों को उतारने ओर चढ़ाने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है। इस विधि से फिक्स किये गये दांत असली दांतों की तरह से कार्य करते है। इन दांतों को लगाने के बाद असली दांतों की तरह से चने खाने के अलावा गन्ने का स्वाद भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पहले बड़े शहरों और मेडिकल कालेजों तक ही सीमित थी लेकिन उनके द्वारा इस विधि में महारत हासिल करने के बाद रोगियों को यह सुविधा डबवाली में ही प्रदान की जा रही है जिस कारण बड़े पैमाने पर इस विधि द्वारा दांत फिक्स करवाने के इच्छुक उनके पास आ रहे है। उन्होंने बताया कि आने असली दांत खो चुके लोगों के लिए यह विधि अधिक कारगर साबित हो रही है और विशेषकर वृद्धों के लिए यह एक वरदान से कम नही है।
फोटो कैप्शन - 6डीबीएल5-दांत लगाने का आपरेशन करते हुए डा मनमीत गुलाटी..........छाया : कपूर/सुदेश आर्य
फोटो कैप्शन - 6डीबीएल5-दांत लगाने का आपरेशन करते हुए डा मनमीत गुलाटी..........छाया : कपूर/सुदेश आर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें