Young Flame Headline Animator
सोमवार, 6 सितंबर 2010
इन्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन
डबवाली-स्थानीय थाना शहर में आज हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के पुलिस अधिकारियों की बैठक डीएसपी बाबू लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राजस्थान संगरिया से एसएचओ सीआई स्टॉफ जय सिंह, गंगानगर से एचसी बलजीत सिंह, हनुमानगढ़ से एएसआई दुर्गा राम तथा पंजाब से मलोट के थाना सदर से एसएचओ मानविन्द्र सिंह, लम्बी थाना प्रभारी हरिन्द्र सिंह चमेली, फिरोजपुर से एससी सुखदेव सिंह, मोगा से एचसी शविन्द्र कुमार सहित स्थानीय शहर तथा सदर थाना के पुलिस अधिकारियों ने बैठक में शिरकत की। स्थानीय डीएसपी बाबू लाल ने बताया कि डबवाली शहर राजस्थान, पंजाब क्षेत्र की सीमा से सटा होने के कारण तीनों राज्यों की पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपस में विचार - विमर्श करने हेतु इस इन्टर डिस्ट्रिक्ट मीङ्क्षटग का आयेाजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने कई अपराधों में वांछित लोगों की सूची एक दूसरे पुलिस धिकारियों को सौंपी ताकि एक दूसरे के राज्यों में बेखौफ घूम रहे अपराधियों को काबू करने में आसानी होगी। स्थानीय थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने पंजाब व राजस्थान पुलिस अधिकारियों से डबवाली के गोल चौंक के समीप बस में हुई सोना लूटने की घटना जिसमें पंजाब पुलिस कर्मचारी के संलिप्त होने के बारे में विचार - विमर्श किया तथा पिछले दिनों नहर से मिले अज्ञात व्यक्तियों के शवों की पहचान के बारे में भी बातचीत की। राजस्थान के पुलिस अधिकारी जय सिंह ने डीएसपी बाबू लाल को कई अपराधों में वांछित व्यक्तियों जो हरियाणा स्टेट से सम्बन्धित हैं की लिस्ट सौंपी, पंजाब पुलिस के अधिकारी मानविन्द्र ने बताया कि इस तरह की बैठक से तीनों राज्यों की पुलिस का मेलजोल बना रहेगा और एक दूसरे को पूरा सहयोग मिलेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें