डबवाली- शिक्षकों का सम्मान करने वाले ही देश को अच्छी दिशा प्रदान करते हैं तथा देश की दशा को सदैव सुरक्षित रखते हैं ये शब्द तहसीलदार राजेंद्र कुमार ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा अपने द्विंगत सदस्य स. मलकीत सिंह की स्मृति में आयोजित अध्यापक सम्मान समारोह तथा प्रथम लाईफ टाईम एचीवमैंट अवार्ड समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एचपीएस की नटखट संस्था के बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ किया। उत्तर भारत के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संजीव शाद के निर्देशन में प्रस्तुत कोरियोग्राफी धीयाँ रूख ते पानी ने उपस्थित जनसमूह को कन्या भ्रूण हत्या रोकने, पेड़ों को न काटने तथा पानी को व्यर्थ न गंवाने का मार्मिक संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की ओर से लगभग 30 वर्षों तक स्थानीय एमपी कॉलेज की प्रधानाचार्या रही श्रीमती सरला भल्ला को प्रथम लाईफ-टाईम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें 11 किलो फूलों की माला भी पहनाई गई जोकि विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। संस्था की ओर से गत सत्र के दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में शानदार परिणाम देने वाले 13 अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में एचपीएस, आर्य विद्या मन्दिर, डीएवी स्कूल, बाल मन्दिर तथा राजा राम स्कूल के विद्याॢथयों ने भाग लिया। एचपीएस के निदेशक एवं प्रधानाचार्य आचार्य रमेश सचदेवा को संस्था ने आइडियल टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टर नत्थू राम अग्रवाल ने अपनी पत्नी की याद में हरियाणा विद्यालय बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षा के सरकारी स्कूलों में अव्वल स्थान हासिल करने वाले बच्चों 1100-1100 रूपये का नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भावविभोर हुए मैडम सरला भल्ला ने कहा कि वे भले ही डबवाली से दूर चले गए हों परन्तु डबवाली के लोगों का प्यार तथा यहां का शैक्षिक वातावरण सदैव उन्हें याद आता रहता है जो उन्हें डबवाली खींच ही लाता है। संस्था की ओर से आजीवन सदस्य स्वर्गीय डाक्टर तारा चंद की याद में राजकीय मिडल स्कूल सांवत खेड़ा के 11 जरूरतमंद बच्चों को तथा खालसा सीनियर सैकण्डरी स्कूल के दो बच्चों को उनकी शैक्षिक अभिरूचि को ध्यान रखते हुए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। दर्शन सिंह ने स्वर्गीय मलकीत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और संस्था की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा अन्य द्विंगत सदस्य मास्टर बलतेज सिंह को भी राम सिंह जी के माध्यम से याद किया गया। मंच संचालन संस्था की सचिव शशिकांत शर्मा तथा आचार्य रमेश सचदेवा ने सामूहिक रूप से किया। प्रोफैसर पूनम वधवा व अंजू रानी तथा एडवोकेट सुरेश चंद्र शर्मा ने कविता पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम् भूमिका अदा की तथा लॉयन अक्स के प्रधान सोनू बजाज, मैडम रूबीना, अनु शर्मा तथा पूनम रानी ने निबंध लेखन प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया। इस अवसर पर सतीश जग्गा, मुकेश कामरा, सुधा कामरा, एम.एल.ग्रोवर, शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा, पोस्टमास्टर सीएल मिढा, पार्षद रमेश बागड़ी, पीएनबी नवांशहर के प्रबन्धक परमजीत कोचर, सांवत खेड़ा के सरपंच रणजीत सिंह, महेश नारंग, नेहरू स्कूल के पिं्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा, सतलुज स्कूल के मैनेजर सत्यप्रकाश शर्मा, गुरू नानक कालेज की प्रिंसीपल इंदिरा अरोड़ा, गुरजंट बराड़, सूरज भण्डारी, प्रोफैसर राकेश वधवा, जगदीश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, डॉ. जे.एस. हरचंद, कंचन हरचंद, कानूगो ओम प्रकाश मैहता, परविन्द्र अरोड़ा, विपीन अरोड़ा, रा.व.मा. विद्यालय के प्रिंसीपल बलजिन्द्र सिंह भंगू, कुलवंत सिंह, एनसीसी आफिसर एसपी जोशी व जतिन्द्र शर्मा तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 6 सितंबर 2010
शिक्षकों का सम्मान करने वाले ही देश को अच्छी दिशा प्रदान करते हैं--राजेंद्र कुमार
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
THANKS FOR DABWALI FULL COVERAGE.
जवाब देंहटाएंALWAYS THANKFUL FROM THE CORE OF MY HEART.
PRAY TO GOD FOR ALL SUCCESS IN YOUR LIFE AND HAPPINESS OF YOUR FAMILY.