डबवाली-आज ट्रेड यूनियनों इंटेक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीसी, एचआईसीसीयू, टीयूसीसी, एलपीएफ के संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर डबवाली में भी व्यापक देखने को मिला। आज प्रात: से ही उक्त यूनियनों से सम्बधित कर्मचारी अपने कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित हुए तथा कमरतोड़ मंहगाई, श्रम कानून का उल्लंघन तथा निजीकरण को लेकर हरियाणा सरकार के खिलॉफ जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित 132 केवी सब स्टेशॅन में स्थित श्री हनुमान मन्दिर के सामने आज हरियाणा कर्मचारी ज्वाईंट एक्शन कमेटी की अपील पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने धरना दिया तथा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलॉफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर सुरेश कुमार कड़वासरा, केवल कृष्ण, मनोज कुमार शर्मा, जोगिन्द्र सैनी, राज कुमार, जसविन्द्र कुमार, सतपाल, विजय पाण्डे, पाल ङ्क्षसह, लक्षमण यादव सहित यूनियन के सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा विभिन्न ट्रेड यूनियनों से सम्बन्धित कर्मचारियों ने स्थानीय तहसील कॉम्लैक्स में स्थित उपमण्डलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा प्रधानमन्त्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन उपमण्डलाधीश (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल की मार्फत दिया। इससे पूर्व सभी यूनियनों से सम्बन्धित सदस्य तथा कच्चे कर्मचारी सैंकड़ों की तादाद में नई अनाज मण्डी बी-ब्लॉक के समीप स्थित स्वतन्त्रता सेनानी पार्क में एकत्रित हुए तथा एक जनसभा की। जिसे सीटू के जिला प्रधान नत्थू राम भारूखेड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मंहगाई को रोकने में केन्द्र सरकार नाकाम साबित हुई है। विगत दिनों क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा बाढ़ में हजारों टन गेहूँ पानी में बह गया परन्तु सरकार की भ्रष्ट नीतियों के चलते किसी गरीब को गेहूँ नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार गारन्टी योजना/कानून को जानबूझकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। इस जनसभा को वन विभाग के जिला उप प्रधान अजमेर ङ्क्षसह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के ब्लॉक प्रधान सोहन लाल, आंगनवाड़ी की जिला प्रधान वीरो देवी, बलजिन्द्र ङ्क्षसह, सुखदेव ङ्क्षसह सकताखेड़ा, सुखदेव ङ्क्षसह मांगेआना, सुन्दर लाल अबूबशहर, नरेश मसीतां के अलावा अनेक यूनियनों के कर्मचारी मौजूद थे। इस हड़ताल में बैंक कर्मियों के शामिल होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि बसें व रेलगाडिय़ों की सेवा पर इसका कोई असर नज़र नहीं आया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 7 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें