डबवाली - भारतीय जीवन बीमा निगम स्थानीय शाखा कार्यालय में बीमा सप्ताह के अवसर पर आज एक सांस्कृकि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं, अभिभावकों तथा अभिकर्ताओं ने सपरिवार हिस्सा लिया। इस अवसर कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। तत्पश्चात ड्राईंग प्रतियोगिता में एमएम स्कूल की छात्रा लवप्रीत प्रथम, विकास हाई स्कूल के छात्र राहुल द्वितीय तथा एलआईसी की स्टॉफ सदस्य श्रीमती सुनीता दुआ की पुत्री गरिमा दुआ तृतीय रही तथा सांत्वना पुरस्कार पारस सोनी को दिया गया तथा नृत्य प्रतियोगिता में एमएम स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्याॢथयों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका श्रीमती सुनीता दुआ, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती डिम्पल मिढा, श्रीमती सवीना बांसल, सुश्री पूजा, नेहा व सुषमा ने निभाई। कार्यक्रम के अन्त में सभी विजेता बच्चों, निर्णायक मण्डल, शाखा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले पवन तायल तथा अन्य अभिकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक भूषण गोयल, नत्थू राम अग्रवाल, सीपी मैहता, रणजीत ङ्क्षसह मल्हन, विजय मोंगा सहित अनेक गणमान्य अतिथ उपस्थित थे। यह जानकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूनम चन्द सुंखरिया ने दी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें