डबवाली- उपमण्डल के गांव मौजगढ़ में बीते दिवस हुए झगड़े में एक युवक के गम्भीर घायल होने का मामला उजागर हुआ है। जिसे घायलावस्था में स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। सिविल हस्पताल में उपचाराधीन हरीश ङ्क्षसह उर्फ हरी चन्द पुत्र पप्पी ङ्क्षसह निवासी मौजगढ़ ने बताया कि वह गांव में स्थित ठेका पर शराब लेने गया था कि वहां पर पहले से मौजूद सरवन ङ्क्षसह पुत्र मेजर ङ्क्षसह तथा उसके 7-8 अन्य साथियों ने बिना कारण उसे जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। वह वहां से चुपचाप अपने घर की तरफ चल दिया। परन्तु कुछ समय पश्चात सरवन ङ्क्षसह ने उसे पीछे से मोटरसाईकल द्वारा टक्कर मारकर गिरा दिया तथा लात-घूसों से पीटने लगा। झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और वह वहां से भाग गए। उसके परिजनों ने उसे घायलावस्था में उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली में दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें