डबवाली- विगत दिनों निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र मंडी किलियांवाली में स्वाइन फ्लू का रोगी पाये जाने से हड़कंप मच गया था तथा शहर में स्वाइन फ्लू का रोगी होने की आशंका से शहरवासी भयभीत थे। स्थानीय सिविल हस्पताल में आए उक्त स्वाइन फ्लू रोगी को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन राहुल के रक्त के कई नमूने जांच के लिए गए हैं तथा उसकी हालत में आए सुधार के मद्देनज़र उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज अपने घर पहुंचने पर उसे अलग कक्ष में रखा गया। राहुल के घर आ जाने की सूचना उपरान्त आज पंजाब स्वास्थ्य विभाग की टीम लंबी सिविल अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रीटा गुप्ता के नेतृत्व में राहुल के घर पहुंची तथा उसकी जांच की। डॉ. रीटा गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि जब भी वह राहुल के कक्ष में जाऐं अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही जाऐं तथा खाने - पीने से पहले तथा बाद में हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें। खांसी आने पर अथवा छींकने से पहले मुंह को साफ रूमाल से अच्छी तरह से ढक लें तथा किसी भी तरह के फ्लू होने पर स्वयं दवाई लेने की बजाय विशेषज्ञ डाक्टर से ही संपर्क कर दवाई लें। उन्होंने कहा कि रोगी के सीधे संपर्क में न आए तथा उससे हाथ मिलाने से भी परहेज करना चाहिए।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 सितंबर 2010
स्वाइन फ्लू के रोगी राहुल की डॉ. रीटा गुप्ता ने की जांच
लेबल:
डबवाली समाचार,
स्विने flu,
dabwali news,
health news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें