डबवाली- श्री बाबा रामदेव सेवा समिति गांव सांवतखेड़ा की तरफ से हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव जी महाराज का अवतार दिवस कल 9 सितम्बर भादो सुदी एकम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाऐगा। इस अवसर पर कल रात्रि 9 बजे मन्दिर प्रांगण में विशाल जागरण होगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान बोबी बांसल व डॉ. सुखपाल ङ्क्षसह सांवतखेड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि बाबा का गुणगान जुगती राम एण्ड पार्टी रिसालिया खेड़ा करेंगे तथा 10 सितम्बर भादो सुदी दूज को प्रात: 11 बजे लंगर वरताया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें