डबवाली- उपमण्डल के गांव चौटाला में बीती देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे गांव चौटाला स्थित सिविल हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रैफर कर दिया। ऐम्बूलैंस द्वारा जब घायल को सिरसा ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार एक ट्रक संगरिया से डबवाली की तरफ आ रहा था तथा टैक्स बैरियर पर खड़ा था। एक अन्य ट्रक डबवाली से संगरिया की तरफ जा रहा था कि चौटाला टैक्स बैरियर पर खड़े ट्रक को साईड मार दी और घटनास्थल से फरार होने का प्रयास किया तो टैक्स बैरियर पर सेवादार के पद पर तैनात सोहन लाल पुत्र साहब राम निवासी कर्मगढ़ ओढ़ां तथा बिशन मैहता ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी प्रयास में सोहन लाल ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां पर तैनात अन्य कर्मियों ने उसे गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु चौटाला के सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया। सिरसा ले जाते समय जख्मों के ताव को न सहते हुए सोहन लाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही चौटाला चौकी प्रभारी जय ङ्क्षसह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। वहां से कुछ दूरी पर उन्हें एक युवक का शव मिला। जिसे इन्होंने अपने कब्जे में लेकर आवयश्क कार्रवाई उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में भिजवा दिया। प्रथम दृष्टव्य में उक्त शव उसी ट्रक के क्लीनर का होने का अनुमान लगाया जा रहा है, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के उपरान्त उसके शव को स्थानीय सिविल हस्पताल में शिनाख्त के लिए शवगृह में रखा गया है। टैक्स बैरियर के इन्सपैक्टर बलराज के ब्यानों पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304-ए, 427 के तहत थाना सदर डबवाली में मुकद्दमा दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक की तालाश की जा रही है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 8 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें