डबवाली-स्थानीय इण्डेन कम्पनी के काऊंटर डबवाली गैस सॢवस के कार्यालय में कार्यरत महेश नामक युवक ने आज उस समय ईमानदारी का परिचय दिया। जब उपमण्डल के गांव सांवतखेड़ा निवासी चेत सिंह कन्जूमर संख्या 989 अपना घरेलु कुङ्क्षकग गैस सिलेंडर की रिफङ्क्षलग के लिए आए। कार्यालय में उपस्थित महेश को 500 रूपये थमाकर एम्पटी सिलेंडर दिया तथा शेष राशि लेना भूलकर केवल सिलेंडर लेकर अपने गांव वापिस चले गए। जब उन्हें याद आया कि सिलेंडर लेने के पश्चात वह शेष राशि लेना तो भूल गए हैं तो वह उसी समय गैस ऐजन्सी के कार्यालय पहुंचे, उनके पूछने से पहले ही महेश ने उनकी बकाया राशि उन्हें सौंप दी और कहा कि उसने उन्हें आवाज़ भी लगाई थी परन्तु उन्होंने सुनी नहीं। वहां पर उपस्थित लोग तथा चेत ङ्क्षसह उसकी ईमानदारी की सराहना किए बिना नहीं रह सके।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 8 सितंबर 2010
गैस सॢवस के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने दिखाई ईमानदारी
लेबल:
इण्डेन कम्पनी,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें