Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 16 सितंबर 2010
सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल
डबवाली- बीती रात अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसों की मिली जानकारी अनुसार डबवाली के गांव जोगेवाला निवासी 40 वर्षीय मन्दर सिंह पुत्र बचित्र सिंह अपने मोटरसाईकल पर सवार होकर बीती रात 10 बजे के करीब गांव डबवाली से जोगेवाला जा रहा था कि रास्ते में सड़क किनारे उसका मोटरसाईकल अचानक स्लिप हो गया और वह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है। सूचना मिलते ही स्थानीय डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्य ऐम्बूलैंस सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। उधर गांव फुल्लो मि_ी के निवासी 32 वर्षीय युवक गुरदास ङ्क्षसह पुत्र हरदयाल ङ्क्षसह बीती रात 9 बजे के करीब स्कूटर पर अपने गांव जा रहा था कि निकटवर्ती गांव डूमवाली सेल टैक्स बैरियर के निकट स्लिप होने से गम्भीर घायल हो गया उसे भी उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें