डबवाली-स्थानीय सिरसा रोड़ पर स्थित उदासीन आश्रम डेरा बाबा मनसा दास में महन्त दर्शन दासजी के सानिध्य मे श्री चन्द्र नवमीं आज बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शुद्धि, समृद्धि एवं डबवाली क्षेत्र में अमन के लिए श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर पाठ का भोग डाला गया। तदोपरान्त पण्डित मुरारी लाल शर्मा की देखरेख में विधिपूर्वक मंगल आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महन्त त्रिवेणी दास कुरूक्षेत्र, महन्त शिवानन्द केवल, महन्त महिन्द्रपुरी फरीदकोट कोटली, महन्त कुंभ दास डेरा लंग, महन्त मोहन दास फुल्लो, महन्त सुखदेव प्रकाश महमा सरजर, महन्त शेर दास गुरूसर, महन्त वकील दास मिठड़ी, महन्त सतपाल दास अलीकां, बाबा मोन गिरी, सन्त मंगल दास, सतीश जग्गा, संजीव शाद, प्रमोद कोछड़, नरेन्द्र बराड़, जगरूप सिंह, सुरेश शर्मा, सतेन्द्र बराड़, मुकेश ग्रोवर, जसविन्द्र राणा, कुलदीप ङ्क्षसह, रोहित अरोड़ा, संजय मिढ़ा, सुनील रहेजा, जवाहर , जोगेन्द्र , जरनैल , भारत वधवा, रिशी पपनेजा, मनोज शर्मा, बलदेव मांगेआना, विनोद कोछड़, बिकर चोरमार, नरेन्द्र मेहता, डॉ. हरमेल बराड़, ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में आश्रम श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर आश्रम में उपस्थित सभी को श्रद्धालुओं को लंगर वरताया गया।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 16 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें