डबवाली-स्थानीय एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित एसएस जैन सभा के प्रांगण शब्द सन्त वरिष्ठ उपाध्याय वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनी जी महाराज की जयन्ति के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की। तत्पश्चात पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सिम्पा जैन एवं उनके पति राजेन्द्र जैन सहित अनेक महिला पुरूषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसएस जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन तथा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के प्रधान आरके नीना ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में रक्त एकत्रित करने का कार्य सिरसा से आई शिव शक्ति ब्लॅड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त रकतदान शिविर में 118 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 26 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि विगत में अब तक के आयोजित शिविरों में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ 26 महिलाओं ने रक्तदान किया है। इससे पूर्व महासाध्वी शान्त आत्मा श्री शान्ति जी महाराज, सरल आत्मा प्रवचन प्रभाविका श्री करूणा जी महाराज एवं कोकिला कण्ठ सेवा भावी चित्रा जी महाराज के सानिध्य में प्रवचन भी हुए। इस अवसर पर लाभ चन्द जैन, नरेश जैन, मा. महेन्द्र जैन, दर्शन जैन, महेन्द्र जैन, गौत्तम जैन, संजय जैन सहित डबवाली जनसहारा सेवा के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 23 सितंबर 2010
एसएस जैन सभा द्वारा डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के पूर्ण सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें