डबवाली- नंबरदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में डबवाली के तहसीलदार राजेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायतों में नंबरदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने नंबरदार प्रथा को वंशानुगत लागू करने और गांव की रजिस्ट्री उसी गांव के नंबरदार से तसदीक करवाये जाने की मांग की है। यह जानकारी देते हुए नंबरदार एसोसिएशन के खजांची जय दयाल ने बताया कि इससे पूर्व एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर में संपन्न हुई जिसमें सभी नंबरदारों ने वरिष्ठ उपप्रधान हरबंस सिंह की अध्यक्षता में नंबरदारों को बैठक करने के लिए एक कमरा तहसील कार्यालय में उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया गया।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 23 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अच्छी जानकारी ........ आभार
जवाब देंहटाएंइसे पढ़े, जरुर पसंद आएगा :-
(क्या अब भी जिन्न - भुत प्रेतों में विश्वास करते है ?)
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_23.html