डबवाली(डबवाली न्यूज़)राष्ट्रीय मंडल खेलों की क्वींस बेटन का हरियाणा में बदहाल सड़कें और बुरी तरह से चरमरा चुकी सिवरेज़ व्यवस्था के कारण सड़कों पर सड़ांध मार रहे पानी तथा भयानक मच्छरों से स्वागत होगा। 71 देशों की यात्रा कर 25 जून को बाघा बार्डर से भारत में प्रवेश करने के उपरांत 26 सितंबर को डबवाली के चौटाला गांव से हरियाणा में प्रवेश करेगी। जहां पर प्रदेश में गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में क्वींस बेटन का स्वागत किया जायेगा। लेकिन चौटाला गांव से ही जिस रास्ते पर देश व प्रदेश के खिलाड़ी क्वींस बेटन को लेकर दौड़ेंगे उसकी खस्ता हालत यहां की व्यवस्था की पोल खोल देगी। चौटाला गांव से लेकर डबवाली तक यह सड़क खस्ता हालत में है। रिपेयर के नाम पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क द्वारा मात्र लिपा पोती ही की गई। बड़े-बड़े गढ्ढों को मिट्टी व ईटें डाल कर भरने का प्रयास किया गया है लेकिन बरसात और भारी वाहनों के आवागमन के आगे विभाग के कपटी प्रयास दम तोड़ गये। विभाग की इस तरह की लिपा पोती प्रदेश के दामन पर दाग बन कर उभरेगी। अभी क्वींस बेटन के यहां पर पहुंचने में दो दिन ही शेष रह गये है ऐसे में भी लोक निर्माण विभाग भवन व सड़क के आला अधिकारी प्रदेश की साख बचाने की बजाये छुट्टियां मनाने में मशगूल हैं। वहीं सड़कों पर जमा बरसाती और उससे उत्पन्न सड़ांध और मच्छर भी बहार से आने वाले वीआईपी अतिथियों का भरपूर स्वागत करेंगे। हलांकि प्रशासन पिछले एक माह से क्वींस बेटन के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। शहर को चाक चौबंद बनाने के लिए शिद्दत से जुटा हुआ है। डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीष नागपाल ने बताया कि बठिंडा चौक बने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का कायाकल्प करने साथ-साथ चौंक की साजसज्जा की जा रही है। डिवाईडर पर लगे बिजली के खम्बों को सिल्वर रंग से रंगने के अलावा डिवाईडरों के साथ जमा मिट्टी को हटा कर उन्हें पीली काली पट्टी से रंगा जा रहा है। खेल परिसर को भी संवारा गया है। उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को सख्त हिदायतें दी गई हंै। चौटाला गांव से लेकर डबवाली शहर तक का मरम्मत का कार्य जारी है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी इंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे शहर से बाहर है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें