डबवाली- स्थानीय बठिण्डा गोल चौंक पर आज प्रात: साढ़े 9 बजे हुए एक सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित उनका एक वर्षीय बच्चा बाल - बाल बच गया। हादसे की मिली जानकारी अनुसार पयूष सेठी पुत्र दरबारी सेठी निवासी मलोट अपनी पत्नी व एक वर्षीय बच्चे को साथ लेकर अपनी इण्डिगो कार द्वारा मलोट से बठिण्डा के लिए रवाना हुआ जैसे ही वह यहां बठिण्डा गोल चौंक के समीप पहुंचा तो इधर से जा रहे एक ट्रक ने उनकी इण्डिगो कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप उनकी कार की ड्राईवर साईड की दोनो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। परन्तु उक्त हादसे में वह बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी। जिससे इण्डिगो कार को वह कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक को विक्रम पुत्र अंगद कुमार निवासी डबवाली चला रहा था तथा वह माल लोड करने के पश्चात डबवाली से कालांवाली के लिए चला था। समाचार लिखे जाने समझौते के प्रयास जारी थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 9 अक्टूबर 2010
सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित उनका एक वर्षीय बच्चा बाल - बाल बच गया
लेबल:
डबवाली समाचार,
बठिण्डा,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें