डबवाली-जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच पर प्रदर्शित झांकी पर पूजन उपरान्त सुरेन्द्र बांसल ने 5100, सौरभ गर्ग व अनिल जिन्दल ने 2100 रूपयों की सहयोग राशि नाट्यशाला को भेंट की। राम जन्म का दृश्य बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी इन्द्र जैन ने अपनी तरफ से 51 किलो लड्डू वितरित किए। जिक्रयोग है कि बीते दिवस उनके पुत्र मनीष जैन ने भी अपना 31वां जन्मदिवस मनाया। तदोपरान्त मंच पर मारीच एवं सुबाहु राक्षशों द्वारा ऋषि विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने का स्टीक चित्रण कर किरदारों ने जान फूंक दी। राजा दशरथ का दरबार एवं राजपुत्रों का गुरूकुल हेतु प्रस्थान तथा भगवान श्री राम चन्द्र द्वारा ताड़का वध का हैरतअंगेज दृश्य देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। उल्लेखनीय है कि ताड़का वध का दृश्य पवन ग्रोवर द्वारा निर्देशित किया गया था। बीती रात्रि रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों की दतनी भीड़ थी कि उन्हें शान्त करने के लिए नाट्यशाला के वलन्टियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं किया गया। मंच पर प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य देखकर पंडाल तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा शुक्रवार को रामलीला में रावण नंदीगण संवाद, रावण वेदवती संवाद के मनमोहक दृश्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पार्षद मधु बागड़ी ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। उधर उपमण्डल के गांव बिज्जुवाली में श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी द्वारा विगत 40 वर्षों से निरन्तर मंचित की जा रही रामलीला का शुभारम्भ बीती रात्रि सरपंच राजा राम द्वारा किया गया। यह जानकारी सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार तथा उप-प्रधान महेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि तदोपरान्त रामलीला के मंच पर अनोखे ढंग से रामायण पर आधारित दृश्य दिखाए गए। कलाकारों ने खूब वाह-वाही बटोरी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें