डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित चौ. देवी लाल पार्क के सामने स्थित ग्रोवर मेडिकल स्टोर पर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में पड़ी रेजगारी पर हाथ साफ कर दिया। उक्त चोरी का पता दुकान के संचालक रूपिन्द्र्र ग्रोवर को उसके पड़ोसी राजू साईकल वाला ने आज प्रात: 5 बजे दी। जब वह अपनी दुकान खोलने हेतु पहुंचा तो उसने देखा कि साथ लगती दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उसने तुरन्त इसकी सूचना मोबाईल फोन पर दी। सूचना मिलते ही रूपिन्द्र ग्रोवर अपने पिता डॉ. अमरजीत ग्रोवर व भाई कमल ग्रोवर के साथ अपनी दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा शट्टर खुला था दुकान में रखे काऊंटर में बना गल्ला टूटा हुआ था तथा उसमें रखी 1500 रूपयों की रेजगारी गायब थी। चोरी की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दे दी है।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 28 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें