डबवाली-रविवार सुबह सिरसा रोड़ स्थित गांव सांवत खेड़ा के समीप एक कारपलट कर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल दम्पति को डबवाली जनसहारा सेव संस्था के सदस्यों ने ऐम्बूलैंस द्वारा डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। लेकिन घायल दम्पति अपने बेहतर ईलाज हेतु किराये की टैक्सी लेकर अबोहर के लिए रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल अमित सक्सेना व उनकी पत्नी रूपाली सक्सेना अबोहर निवासी ने बताया कि वह दिल्ली में टाटा कम्युनिकेशन कम्पनी में कार्यरत हैं और वह रविवार प्रात: अपने घर अबोहर में कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए अपने पिता अरूण सक्सेना का हालचाल पूछने जा रहे थे कि गांव सांवतखेड़ा के समीप गाड़ी के नीचे पत्थर आ जाने से गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलट कर सड़क किनारे लगे वृक्षों में जा टकराई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें तुरन्त गाड़ी से बाहर निकाला और डबवाली जन सहारा सेवा संस्था को दूरभाष पर सूचना दी तो संस्था के सदस्यों ने उन्हें ऐम्बूलैंस द्वारा उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 28 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें