डबवाली- स्थानीय वार्ड नम्बर 6 स्थित कबीर बस्ती निवासी किशोरी डाबला, राजेश कुमार, लाल चन्द, विनोद कुमार, देवी लाल, रवि कुमार, रिन्कू, बृज लाल, राजा पेंटर, पूर्व पार्षद बनारसी दास, चन्द्रकान्ता, बिमला, परमजीत, राज रानी, सन्तो रानी, भागवन्ती, शान्ति, सीतो देवी व अन्य मौहल्लावासियों ने आज उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल को दिए प्रार्थना पत्र में प्रोपर्टी डीलर मंगा राम, नन्द राम व प्रवीण जैन सहित इनके कई साथियों पर उनके मौहल्ले में स्थित धर्मशाला व मन्दिर की भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी संयुक्त शिकायत में लिखा है कि उक्त भूमि का रकबा खसरा नम्बर 371 व 374 में दर्ज है। उन्होंने आरोपियों के पास झूठे दस्तावेज होने का आरोप लगाते हुए उनकी जांच की मांग की है। उपमण्डलाधीश ने तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तहसीलदार राजेन्द्र ङ्क्षसह व डीएसपी बाबू लाल को जांच के आदेश दिए हैं।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 29 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें