डबवाली-उपमण्डल के गांव चौटाला में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय की ओर से विद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन गांव के सरपंच आत्मा राम छिम्पा व प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने संयुक्त रूप से किया। उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें जैव विविधता, कृषि, हरित ऊर्जा, परिवहन और संचार, सामुदायिक स्वास्थ्य और गणित जैसे विषयों पर आधारित 76 मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए बॉयोलाजी के जिला स्तरीय लैक्चरर यादविन्द्र ङ्क्षसह विशेष रूप से पहुंचे तथा उन्होंने निर्णायक मण्डल में भी अपनी विशेष भूमिका निभाई। इसके अलावा उनका साथ विज्ञान अध्यापिका मनीषा, भारती, अनिल सुथार, अनुपमा एवं पंकज गौरैया ने दिया। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने बताया कि निर्णायक मण्डल द्वारा दीप्ति व सुनीता, मनदीप व सरोज, पूजा वर्मा व निर्मला छिम्पा, नेहा व कल्पना, किरण व सुनीता, जसप्रीत व अलका को क्रमश: प्रथम व द्वितीय घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त कई छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। उन्होंने बताया कि आस-पास के क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के विद्याॢथयों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय का टीङ्क्षचग व नान टीङ्क्षचग स्टाफ तथा गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम अन्त में आए हुए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी बिश्रोई ने आभार व्यक्त किया तथा सभी को इस अवसर पर जलपान भी करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें