डबवाली-बीती रात स्थानीय जी.टी. रोड़ पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप एक मोबाईल की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर हजारों रूपयों का सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है। पुलिस ने चोरी स्थल का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे फाटक के समीप अग्रवाल टेलिफोन के मालिक पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बीती रात 11 बजे के करीब अपनी दुकान मंगल करके गया था और प्रात: 7 बजे के करीब पड़ोसी दुकानदार गुरूनानक कार बाजार के मालिक नरेश कुमार चावला ने उसे दूरभाष पर सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शट्टर खुला पड़ा है। वह तुरन्त अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान में प्रवेश किया तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। दुकान का सामान इधर - उधर बिखरा पड़ा था और दुकान में रखे एक दर्जन के करीब नए मोबाईल सेट मोबाईल बैटरीज, पुराने मोबाईल सेट, कम्प्यूटर सेट व डैमो सेट गायब पाए। जिसकी कीमत एक लाख रूपयों से ऊपर बताई गई है। मोबाईल शॉप के मालिक ने बताया कि दुकान के दोनो तालों को काटकर शट्टर खोला गया और आगे लगा शीशे के गेट में बनी खिड़की के अन्दर से घुसकर इस वारदात को अन्जाम दिया है। चोरी की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी है और पुलिस ने मौके पर जाकर मोबाईल शॉप का मुआयना कर जांच आरम्भ कर दी है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें