डबवाली -स्थानीय मार्केट कमेटी ने जेसी कॉटन मिल से करीब सवा चार लाख रुपये की फीस मय जुर्माना वसूला है। मार्केट कमेटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि वीरवार को उन्होंने मिल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद किये, जिनकी मार्केट फीस नहीं भरी गई थी। सचिव ने बताया कि छानबीन के दौरान 2510 ङ्क्षक्वटल नरमे के बिल बरामद हुये जो नरमा बिना मार्केट फीस चुकाये पंजाब में बेच जा चुका था नरमा पहले ही वहां से रवाया कर दिया गया था। दूसरी ओर विभाग की इस कार्यवाही के खिलाफ वीरवार को काटन मिल के संचालकों ने बोली में भाग नहीं लिया। श्याम सुंदर ने बताया कि काटन मिल से एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये मार्केट फीस एक लाख उन्त्तहर हजार चार सौ पच्चीस रुपये एचआईडी के अलावा बयालिस हजार चार सौ रुपये मार्केट फीस व एचआईडी पर जुर्माना वसूला गया है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें