शहर में दिनों दिन बढ़ रही वाहनों की संख्या तथा अतिक्रमण
की आई बाढ़ के कारण शहर इन दिनों जाम हो कर रह गया है। शहर का कोई भी कोना जाम की समस्या से अछूता नहीं है। हरियाणा बस स्टेंड से लेकर गोल चौंक तक जाम लगा रहता है वहीं जीटी रोड़ पर स्थित फाटक के ज्यादातर बंद रहने के कारण वाहनों की कतारें गोल चौंक और पंजाब की ओर पुराने बादल पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती है। इसके बाद सब्जी मंडी फिर गोल बाजार और मुख्य बाजार के रेलवे फाटक पर वाहनों की लंबी कतारें कभी भी देखी जा सकती है। कालोनी रोड़ पर भी जाम की स्थिति रहने लग गई है। शहरवासी रोज-रोज लगने वाले इन जामों से तंग आ चुके है। लेकिन उनकी सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है। सत्ता पक्ष के कानों तक जनता की आवाज नहीं पहुंच रही है। वहीं विपक्ष ने भी इस बड़ी जनसमस्या की ओर आंखें मूंद रखी है। इस जाम की समस्या के कारण आये दिन हादसे होते रहते है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए कोई सार्थक प्रयास आज तक नहीं किये गये है। शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए एक बार एक पुलिस अधिकारी द्वारा पीली पट्टी बनवा कर इस पटरी पर लाने का प्रयास किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद यह प्रयास की भेंट चढ़ गया।
गोल चौंक
गोल चौंक के पास लगा अवैध वाहनों का जमघट और आटो चालकों में पहले सवारी लेने की होड़ जाम की स्थिति पैदा कर रही है। वहीं चौंक के समीप लगी अवैध रूप से खड़ी रेहड्यिों के कारण भी यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। वहां पर खड़ी होने वाली बसे भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है।
जीटी रोड़:
जीटी रोड़ पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के कारण फोर लेन सड़क भी संकरी हो कर रह गई है। यहां पर दुकानदारों का सामान दुकान में कम और सड़क पर ज्यादा नजर आता है। वहीं ठीक होने के लिए आने वाले वाहनों की मरम्मत भी सड़क पर ही की जा रही है।
फाटक के पास वाहनों की लगाने वाली चार-चार कतारें भी जाम की समस्या पैदा कर रही है। एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ हादसों को जन्म दे रही है वहीं इन्हें कंट्रोल करने वाला कोई पुलिस कर्मचारी यदा कदा ही वहां पर दिखाई देता है। वीआईपी के आने के बाद जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है।
सब्जी मंडी:
सब्जी मंडी में अतिक्रमण और बेतरतीब से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे है। दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर इस कदर सजा रखा है कि वह सड़के न हो उनकी मलकीयत हो।
कालोनी रोड़:
कालोनी रोड़ पर भी यातायात का कोई नियम लागू नहीं हो रहा। दुकानदार और दुकानों पर आने वाले खरीददार सड़क के बीचोंबीच अपने वाहन खड़े कर रहे है। जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस की पीसीआर रोजाना कई बार यहां से गुजरती है। लेकिन वाहनों को ठीक से खड़ा करने की जहमत नहीं उठाता।
बस स्टैंड:
पुलिस थाने के बिलकुल सामने स्थित हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड पर बस चालकों की मनमर्जी यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। बस चालक बसों को बस अड्डे के गेट और बस स्टैंड के बाहर खड़ी रखते है जिससे यातायात के बाधा उत्पन्न होती है।
उपाय:
जाम की समस्या हल के लिए रेलवे फाटक पर ओवरबृज का निर्माण के अलावा दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना और व्यस्त सड़कों पर वाहनों को पीली पट्टी के अंदर खड़ा करना तथा रेलवे फाटक पर ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति से जाम की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है।

गोल चौंक
गोल चौंक के पास लगा अवैध वाहनों का जमघट और आटो चालकों में पहले सवारी लेने की होड़ जाम की स्थिति पैदा कर रही है। वहीं चौंक के समीप लगी अवैध रूप से खड़ी रेहड्यिों के कारण भी यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है। वहां पर खड़ी होने वाली बसे भी इसमें पूरा सहयोग दे रही है।
जीटी रोड़:

जीटी रोड़ पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के कारण फोर लेन सड़क भी संकरी हो कर रह गई है। यहां पर दुकानदारों का सामान दुकान में कम और सड़क पर ज्यादा नजर आता है। वहीं ठीक होने के लिए आने वाले वाहनों की मरम्मत भी सड़क पर ही की जा रही है।
फाटक के पास वाहनों की लगाने वाली चार-चार कतारें भी जाम की समस्या पैदा कर रही है। एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ हादसों को जन्म दे रही है वहीं इन्हें कंट्रोल करने वाला कोई पुलिस कर्मचारी यदा कदा ही वहां पर दिखाई देता है। वीआईपी के आने के बाद जाम की स्थिति और भी विकट हो जाती है।
सब्जी मंडी:
सब्जी मंडी में अतिक्रमण और बेतरतीब से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे है। दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर इस कदर सजा रखा है कि वह सड़के न हो उनकी मलकीयत हो।
कालोनी रोड़:
कालोनी रोड़ पर भी यातायात का कोई नियम लागू नहीं हो रहा। दुकानदार और दुकानों पर आने वाले खरीददार सड़क के बीचोंबीच अपने वाहन खड़े कर रहे है। जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस की पीसीआर रोजाना कई बार यहां से गुजरती है। लेकिन वाहनों को ठीक से खड़ा करने की जहमत नहीं उठाता।
बस स्टैंड:
पुलिस थाने के बिलकुल सामने स्थित हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड पर बस चालकों की मनमर्जी यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। बस चालक बसों को बस अड्डे के गेट और बस स्टैंड के बाहर खड़ी रखते है जिससे यातायात के बाधा उत्पन्न होती है।
उपाय:
जाम की समस्या हल के लिए रेलवे फाटक पर ओवरबृज का निर्माण के अलावा दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाना और व्यस्त सड़कों पर वाहनों को पीली पट्टी के अंदर खड़ा करना तथा रेलवे फाटक पर ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति से जाम की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें