डबवाली-शहर में नशे के बढ़ रहे कारोबार को लेकर इनसो लाल है। इनसो ने डबवाली में नशे बढ़ रहे कारोबार को लेकर डबवाली इकाई केप्रधान योगित विश्नोई के नेतृत्व में डबवाली के उपमंडल अधिकारी मुनीश नागपाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डबवाली में नशे के बढ़ रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई। इनसो के महासचिव संदीप विश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व इनसो ने 30 दिसंबर को शहर में नशे के विरोध में रैली निकाल कर युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया था और प्रशासन से इस अवैध कारोबार को बंद करवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल की दुकानों से बरामद की जा रही नशे की भारी खेप से साबित होता है कि यहां पर नशे की जड़े कितनी फैल चुकी है और यहां पर बिकने वाला नशा युवाओं को नर्क की ओर धकेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस इस व्यापार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रहे है। उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द ही इस पर काबू न पाया गया तो इसके खिलाफ एक मुहिम चलाई जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 20 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें