डबवाली- स्थानीय कॉलोनी रोड़ स्थित भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन (बी. एड. महिला महाविद्यालय) की छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर रैड रिब्बन कल्ब की ईंचार्ज सुशीला हुड्डा के नेतृत्व में एड्स जनजागरूकता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। उक्त रैली को बी. एड. कॉलेज के प्रांगण से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एडवोकेट उपस्थित थे। एड्स जनजागरूता रैली कॉलेज प्रांगण से आरम्भ होकर पूरे नगर की परिक्रमा करने के बाद कॉलेज प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुई। आमजन को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए छात्राओं ने अपने हाथों में स्लोग्र लिखी तख्तीयां पकड़ी हुई थी। जिस पर लिखा था कि प्यार फैलाऐं-एड्स नहीं तथा एड्स की मार-करे लाचार। कॉलेज छात्राओं ने नशे तथा इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए अपनी आवाज़ बुलन्द की। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि आज का युवा वर्ग नशे व एड्स जैसी बीमारी से ग्रसित होता जा रहा है तथा इससे बचाव के लिए युवा वर्ग तथा आमजन को जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज का टीङ्क्षचग व नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ भी मौजूद था।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 12 जनवरी 2011
राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द पर एड्स जनजागरूकता रैली निकाली
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें