डबवाली- बीती रात उपमण्डल के गांव जोगेवाला में लोगों ने एक यूरिया खाद के भरे ट्रक को काबू कर लिया। जबकि दूसरे खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर भगा ले जाने में सफल हो गया। गांववासियों ने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस को दी। मौका पर पहुंचे थाना प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु ने खाद से भरे ट्रक को ड्राईवर सहित अपने कब्जे में लेकर थाना शहर में ले आए। जोगेवाला सोसाईटी के सदस्य जग्गा ङ्क्षसह ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब इसे सूचना मिली कि गांव की सोसाईटी में यूरिया खाद से भरे दो ट्रक आए हैं और जब वह सोसाईटी के कार्यालय में पहुंचा और सचिव बीकर ङ्क्षसह को इसकी सूचना दी। मौका पर पहुंचे सचिव बीकर ङ्क्षसह ने बताया कि यह यूरिया खाद के ट्रक हमारी सोसाईटी के नहीं तो उन्होंने ट्रक ड्राईवर बलवन्त से पूछा तो उसने बताया कि दोनो ट्रक जोगेवाला की सोसाईटी के हैं। इतने में गांव के ओर लोग भी जमा हो गए तभी वहां डबवाली की स्थानीय फर्म हन्स राज हमेश कुमार पक्केवाले के मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यह खाद से भरे ट्रक उनके हैं और गल्ती से गांव जोगेवाला आ गए हैं लेकिन गांववासी भड़क गए और खाद से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि दूसरा ड्राईवर ट्रक को भगा ले गया। इस बारे में जब थाना शहर प्रभारी बलवन्त ङ्क्षसह जस्सु से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के करीब उनके पास गांववासियों का फोन आया था और उन्होंने खाद को अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन पूरी छानबीन करने के पश्चात खाद के ट्रक को सही पाया गया। फर्म हन्स राज हमेश कुमार द्वारा प्रस्तुत बिल सही पाए जाने पर ट्रक उक्त फर्म को सौंप दिया गया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 12 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें