डबवाली- हजकां के जिला प्रधान कुलदीप सिंह भांभू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सेक्शन 4 की शक्तियों का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का का
र्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता रईस घरानों के दलाल बन कर गरीब किसानों की सस्ते भावों में भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें बेच कर अपनी तिजोरियां भर रहे है। चौटाला रोड़ पर अन्नपूर्णा रिजोर्ट में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने गुडग़ांव ने बन रहे एससीजेड का विरोध कर सरकार की अधिग्रहण नीति की पोल खोल दी थी। अब कांग्रेस नेता भी हुड्डा सरकार की इस नीति का सार्वजनिक मंचों पर विरोध कर रहे है। विदेशों में जमा काले धन को भारत वापिस लाये जाने चल रही कवायद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनके नामों का खुलासा आम जनता के सामने करे ताकि उनका काला सच जनता के समाने आ सके। उन्होंने बताया कि महंगाई, भूमि अधिग्रहण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर हजकां द्वारा 21 फरवरी से पिंजौर से निकाली जा रही टै्रक्टर यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस रैली में 225 ट्रेक्टरों करीब 700 कार्यकत्र्ता प्रदेश के 61 विधानसभा हलकों का दौरा कर सरकार की पोल खोलेंगे। हजकां नेता कहा कि इस रैली को हजकां के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को यह यात्रा सिरसा में पहुंचेगी और 2 मार्च को आदमपुर और दादरी भिवानी को ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को फरीदाबाद में इसका समापन किया जायेगा। हजकां नेता कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में इस दिन जंत्र मंत्र पर एक दिन की संकेतिक हड़ताल के बाद प्रदेश के महामहिम को ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर उनके साथ अशोक कुमार अधिवक्ता, निर्मल धारनियां, अमरीक बिश्नोई, सुलतान बैनीवाल व महेंद्र शंभू उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें