डबवाली- स्थानीय इनेलो व भाजपानगर पार्षदों ने आज जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें डबवाली के नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव कराने की मांग प्रमुख थी। डॉ. सीता राम के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी से मिलने वाले पार्षदों में टेक चंद छाबड़ा, लवली मेहता, सुभाष मित्तल, गुरजीत सिंह, सुरेंद्र छिंदा, सुखविंद्र सरां थे। इस मौके पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह, महेंद्र डूडी, महावीर सहारण, संदीप गंगा, गिरधारी बिस्सू, मोहन साहू, दर्शन सिंह मान व रणवीर सिंह राणा आदि मौजूद थे। जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीताराम ने इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि पिछले 7 माह से नगर पालिका डबवाली के प्रधान व उपप्रधान के पद रिक्त होने से न केवल प्रशासनिक कामकाज ठप्प पड़ा है बल्कि विकास कार्यों संबंधी निर्णय लेने के लिए प्रशासनिक तंत्र पर पूरी तरह से निर्भर होना पड़ रहा है। जबकि लोकतांत्रिक तरीके से चयनित नगर पार्षद किसी भी प्रकार से अपने उत्तरदायित्व निभा पाने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से इन पदों के लिए शीघ्रातिशीघ्र चुनाव कराने की पुरजोर मांग की ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मर्यादा कायम रह सके। इसके अतिरिक्त डबवाली के विधायक डॉ. अजय ङ्क्षसह चौटाला की ओर से एक अन्य ज्ञापन भी श्रीमती पंकज चौधरी को दिया गया। जिसमें डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि डबवाली में पिछले लंबे समय से चली आ रही रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग जस की तस है और इस पर मौजूदा शासन के नेताओं के कोरे आश्वासनों से जनता आजिज आ चुकी है। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के न होने की स्थिति में जनता की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे फाटक एक दिन में कम से कम 36 बार बंद होता है और लंबे-लंबे जाम से नित दुर्घटनाओं को आमंत्रण मिलता है। उन्होंने मांग की कि नगरपालिका प्रधान व उपप्रधान के पद के लिए चुनाव कराने के साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज की मांग को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी दोनों मांगों को शीघ्र सरकार तक पहुंचाऐंगी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें