सिरसा,14 फरवरी। पंजाब के शहर मुक्तसर में एक लावारिश बच्ची मिली है जो अपने आप को सिरसा की बता रही है। मुक्तसर पुलिस ने इस मामले में सिरसा की पुलिस से संबंध साधा है। सिरसा निवासी डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि मुक्तसर में उनके साथी डॉ. नरेश रहते हैं। डॉ. नरेश ने बताया कि मुक्तसर पुलिस को एक बच्ची मिली है जो अपना नाम सोनिया बता रही है और उसकी उम्र करीब 9 साल है। बच्ची अपने पिता का नाम बलराम बता रही है और कहती है कि उसका पिता सिरसा में कबाड़ी का काम करता है। अब वे अपने स्तर पर भी बच्ची के पिता का पता करने में लगे हुए हैं।
डॉ. संजीव अग्रवाल..........9812079520
डॉ. संजीव अग्रवाल..........9812079520
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें