डबवाली- उपमण्डल के गांव लोहगढ़ में स्थित अनाज मण्डी परिसर में गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी व ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित महान गुरबाणी कीर्तन दीवान में सन्त बाबा हरविन्द्र जी खालसा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज अन्दर बड़ रही समाजिक बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज एवं नशा प्रमुख है। जिन्हें दूर करना इस समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के भंवरजाल में फंसती जा रही है। जोकि बहुत चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए अपनी विरासत की जानकारी देना ही श्रेयस्कर है। वह अपने आप को पहचान कर ही सही रास्ते पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ही कौम व देश का सरमाया हैं तथा यही एक नए समाज की सृजना कर सकते हैं। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें