डबवाली-सिरसा रोड़ स्थित गांव डबवाली में एक झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत निगम कार्यालय के सामने पेट्रोल पम्प पिछवाड़े झौंपड़ी डालकर रह रहे इन्द्राज पुत्र चन्दा राम ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार सहित झौंपड़ी में सो रहा था कि तकरीबन 10 बजे के करीब उसकी झौंपड़ी में अचानक आग की लपटें उठने लगी तो वह तुरन्त अपनी पत्नी रोशनी देवी और बेटा जुगनी, विनोद और दोनो बेटियों सरोज व मन्जू को लेकर झौंपड़ी से बाहर निकल आया और शौर मचाना शुरू कर दिया तभी शौर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक झौंपड़ी में रखी लोहे की पेटी में 20 हजार रूपये की नकदी जोकि उसने एक प्लॉट लिया था उसे देने हेतु रखी थी और उसमें रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया साथ झौंपड़ी में पड़े चारपाई बिस्तर आदि भी जल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस के कर्मचारी मौका पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इसका परिवार मजदूरी करके गुजर बसर करता है। इस आग की घटना से इस परिवार का हजारों रूपये का नुक्सान हुआ है। इसलिए इस परिवार को मुआवजा दिलाया जाए ताकि यह परिवार अपना घर बसया सके।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011
झौंपड़ी में आग लगने से हजारों रूपये की नकदी और कीमती सामान जलकर राख
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें