डबवाली- चोरों द्वारा उपमण्डल के गांव मलिकपुरा के खेतों में लगे एक साथ पाँच ट्यूबवैलों पर लगे स्टैपलाईजरों को तोड़कर उनका तांबा निकालकर ले जाने से किसानों का हजारों रूपयों के नुक्सान का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव मलिकपुरा निवासी रणवीर ङ्क्षसह पुत्र लाल ङ्क्षसह ने बताया कि वह बीती सायं अपने खेत से आया था और जब वह आज प्रात: खेत में गया तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसके अन्दर ट्यूबवैल की मोटर के साथ लगा स्टैपलाईजर टूटा पड़ा था और उसमें से तांबा गायब था। उसने बताया कि एक स्टैपलाईजर की कीमत 30 हजार रूपये के करीब है, उसने बताया कि तभी वहां पर अन्य किसान भी एकत्रित हो गए। जिनमें सरदूल ङ्क्षसह ने बताया कि उसका स्टैपलाईजर भी गायब है तभी वहां पर मौजूद किसान वकील ङ्क्षसह हाकम ङ्क्षसह, धनराज ने बताया कि उनके ट्यूबवैल के स्टैपलाईजर भी टूटे पड़े हैं और उनमें से भी तांबा गायब है। उन्होंने बताया कि एक साथ पाँच किसानों का एक लाख रूपये से भी ज्यादा का नुक्सान हुआ है। इसकी सूचना किसानों द्वारा थाना औढ़ां में दे दी गई है। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें