डबवाली- श्री राम चन्द्र मिशन एवं संयुक्त राष्ट्र सूचना अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता तीन वर्गों में करवाई गई । श्री राम चन्द्र मिशन के संयोजकों द्वारा स्थानीय दो विद्यालयों एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल शेरगढ़ तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों में से एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिशु वर्ग में 6वीं कक्षा की आरती तथा बाल वर्ग में 10वीं कक्षा के शाम लाल ने तथा नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिशु वर्ग में ज्योति तथा बाल वर्ग में सिमरनजीत कौर, बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के शिशु वर्ग में ईशान मित्तल व बाल वर्ग में नाजिया ग्रोवर तथा राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की शुभनी चावला ने बाल वर्ग में मैरिट सर्टीफिकेट प्राप्त किए। यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षिक पवन शारदा व चमन लाल मिढा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता के तीनो वर्गों में विषय निम्र थे ''चरित्र ही जीवन की रक्षा करता है।ÓÓ, ''आजादी का अर्थ लाईसेंस नहीं, अपितु यह बुद्धिमता है उचित चुनाव कीÓÓ तथा कुछ बनने की होड़ में उचित प्रयास करना।ÓÓ उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही विजेता बच्चों को तथा विद्यालयों के एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें