डबवाली- पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रूल्दूङ्क्षसहवाला के समीप बस व ट्रक की टक्कर में बस ड्राईवर के घायल होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार प्रात: एक निजी ट्रांस्पोर्ट कंपनी की बस गांव पक्कां से डबवाली की ओर आ रही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस का अगला शीशा टूट कर ड्राईवर के ऊपर गिर गया। जिससे ड्राइवर को चोटें आई। जबकि बस में बैठे यात्री बाल - बाल बच गए और ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़ कर मौका से फरार हो गया। वहां पर उपस्थित लोगों ने घायल बस ड्राईवर कुलविंद्र सिंह गांव पक्कां निवासी को डबवाली के राजकीय अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया व बस में बैठी सवारियों को पीछे आ रही एक अन्य बस में बिठाकर बस अड्डा तक पहुंचाया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें