सिरसा, 23 मार्च। एक लड़के के एक तरफा प्रेम ने उसे इतना जुनूनी बना दिया कि जिससे वह प्रेम करता था, उसके द्वारा विवाह के लिए मना करने पर उसी का कत्ल कर डाला। घटना डिंग मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले गांव भावदीन की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे तलाश कर रही है। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार हिसार के कैमरी रोड निवासी मृतका प्रियंका पुत्री रघुबीर भावदीन स्थित मां सरस्वती पोलिटैक्नीक कॉलेज में इलैक्ट्रोनिक ट्रेड की प्रथम वर्ष की छात्रा थी तथा सिरसा के बरनाला रोड पर एक पीजी हाऊस में रहती थी। हिसार में उसके घर के पास ही रहने वाला एक युवक बलवान फौजी उससे एक तरफा प्रेम करता था और बार-बार प्रियंका को शादी करने के लिए दबाव बनाता तथा उसे जान से मारने की धमकियां देता था। इस बात की शिकायत प्रियंका ने अपने परिजनों से भी की, जिस पर परिजनों ने भी बलवान को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। विवाह के लिए मना करने पर आखिरकार बलवान फौजी ने कल रात प्रियंका की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसका शव संस्थान के ही बाहर फैंक कर फरार हो गया। मृतका के पिता रघुबीर ने बताया कि बलवान फौजी पहले से ही शादीशुदा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, डिंग प्रभारी चांद राम व संस्थान के चेयरमैन मनीश सिंगला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। डिंग थाना प्रभारी चांदराम ने बताया कि हत्या कैसे और कहां की गई इसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद होगा।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 23 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें