सिरसा, 23 मार्च । शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के लिए लगातार नि:स्वार्थ भाव से संघर्ष करते रहे शहीदों की बदौलत ही आज देशवासियों को अपने द्वारा तय किए गए शासक मिल रहे हैं। देश की आजादी में योगदान देने वालों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदानों से अंग्रेज सरकार की चूलें हिल गई थी और ब्रिटिश हुकूमत को यह समझ आ गया था कि अब वो अधिक समय तक भारत पर शासन नहीं कर सकते। उक्त शब्द हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष पवनदीप ङ्क्षसह जौली ने कहे। इस अवसर पर महासचिव पंकज धींगड़ा, नंद किशोर लढा, उपाध्यक्ष अरूण बांसल इन्द्रजीत अधिकारी, भीम सैनी, नरेश अरोड़ा, मुख्तयार सिंह, विनोद विक्टर ऐलनाबाद, महेन्द्र घणघस, संजय सिंगला रानियां आदि उपस्थित थे। उपस्थित पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी व उनके बलिदानों को याद किया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 23 मार्च 2011
शहीदों ने बलिदान देकर भारत वासियों को आजादी दिलवाने का जो अहम काम किया है-पवनदीप जौली
लेबल:
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें