बिज्जूवाली,(हेमराज बिरट)जीवननगर पुलिस ने गांव संतनगर से लड़ाई-झगड़े मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि वे गत दिवस गांव संतनगर में गश्त पर थे तथा मुख्य बस स्टैंड पर गोबिंद पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी अमृतसर खूर्द व चरणजीत सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी संतनगर दोनों आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने दोनों को काबू कर लिया। जीवननगर चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 160 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर जीवननगर पुलिस चौकी में कार्यरत जगीर सिंह हवलदार ने पुलिस चौकी में सुभा सिंह पुत्र झिन्दर सिंह निवासी संतनगर के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी सुभा सिंह के खिलाफ धारा 25, 54, 59 आरमजेक्ट के तहत मामला दर्ज कर काबू कर लिया है। मंगल सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें