बिज्जूवाली( हेमराज बिरट ) नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आज गांव रामगढ़ में महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब व ग्राम पंचायत द्वारा गांव
में पौधा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभांरभ सरपंच रामेश्वरी देवी तथा सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सुथार ने किया। सरपंच ने बताया कि आज उन्होंने पौधा संरक्षण कार्यक्रम इसलिए मनाया है क्योंकि गर्मी के मौसम में तो मनुष्य की ही जान निकल रही है ये तो पौधे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का संरक्षण हमारा कर्तव्य है, पौधे लगाने के साथ उनकी संभाल भी उतनी ही जरूरी है। पेड़-पौधों से हमें सवच्छ वायु मिलती है, इसलिए इनका ध्यान रखना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव के युवा लड़कों की सहायता से गांव के स्कूल परिसर, आंगनवाड़ी केन्द्र, पशु हस्पताल, पंचायत घर आदि मुख्य स्थानों पर पौधों की कटाई-छंटाई, टैंकर द्वारा पानी डालने का काम करवाया गया। इस मौके पर महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार, उपप्रधान विनोद सुथार, विकास, महावीर, बिन्दु, लिलाधर, सतपाल व समस्त स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें