डबवाली (यंग फ्लेम) हरियाणा एंव पंजाब हाईकोर्ट के आदेश पर आज स्थानीय कोर्ट कैम्पलैक्स में मननीय एसडीजेएम डॉ. अतुल मडिया की अध्यक्षता में एक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 56 केस प्रस्तुत किए गए जिसमें 29 केसों का निपटारा मननीय जज साहब द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। इस लोक अदालत में कुल 53 दिवानी केस प्रस्तुत किए गए जिसमें 26 केसों का निपटारा मौके पर किया गया और क्रिमीनल के 3 केस प्रस्तुत किए गए और तीनों ही केसों का निपटारा माननीय डॉ. अतुल मडिया ने मौके पर ही करके उन्हें निजात दिलाई और इसके अलावा तीन केस रिकवरी के भी प्रस्तुत किए गए। तीनों केसों में 1 लाख 26 हजार 606 रूपए की रिकवरी करवाकर उक्त केसों का निपटारा कर दिया गया।
यह जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके गर्ग एडवोकेट ने बताया कि इन प्रकार की लोक अदालत के आयोजन से आम लोगों का वक्त और पैसा दोनों की बचत होती है। एडवोकेट एसके गर्ग ने लोक अदालत में पहुंचे लोगों को लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एडवोकेट कुलवंत सिंह, युधिष्टर शर्मा, जितेंद्र दंदीवाल, राजेंद्र बिश्रोई, विजय कुमार गुप्ता, गुरविंद्र सिंह मान व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें