Young Flame Headline Animator
शनिवार, 7 मई 2011
एटीएम सुविधा बनी सिरदर्द, जनता परेशान
डबवाली (यंग फ्लेम) कभी-कभी सुविधा किस तरह सिरदर्द बन जाती है, इसका नमूना शहर में लगे एटीएम साबित हो रहे हैं। शहर में लगे ज्यादातर एटीएम गड़बड़ होने या पूरी तरह बंद होने से लोग को परेशान का सामना करना पड़ा। वह रुपए नहीं निकाल पा रहे हैं। शनिवार को कुछ ऐसे ही हालात थे। जहां एटीएम चालू थे वहां लोगों की लंबी कतारें लगीं थीं। चौटाला रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम की मशीन बंद थीं। एटीएम बंद होने से सैकड़ों लोग खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। जिका मुख्य कारण मशीनों में तकनीकी खराबी है या फिर उनमें कैश उपलब्ध नहीं है। शहर के बीचों बीच स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम चालू होने से यहां लोगों की कतार लग गई। इसी तरह की समस्या शहर में अन्य एटीएम पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी और पंजाब की किलियांवाली मंडी मं सिथत स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एटीएम भी बंद पड़ा है। एक और तो शहर में बैंकों व एटीएम मशीनों की संख्या बंढती जा रही है लेकिन सुविधा के नाम पर यह एटीएम सफेद हाथी बनकर रह गए है। उधर, पिछले कुछ माह पहले ही नए खुले एक निजी बैंक द्वारा लगाए पहले तो ग्राहकों को खाते खोलने पर एटीएम सुविधा तत्काल देने का वायदा किया गया था लेकिन यह वादा आज तक नहीं पुरा हो पाया है। एटीएम से कैश निकालने के लिए लाइन में लगे तरसेम, प्रेम कुमार, छोटू राम, जोगिंद्र सिंह, मान सिंह, निर्मल सिंह आदि ने बताया कि वह पैसे निकलवाने के लिए उन्हें एक बैक से दूसरे बैंक के एटीएम के चक्कर काट रहे है लेकिन ज्यादातर एटीएम ंबद है व जो चल रहे है उनका सर्वसर डाऊन होने के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें