डबवाली-उपमंडल के गांव कालूआना में 55 वर्षीय व्यक्ति को भीष्म गर्मी में अपना गला तर करने के लिए पानी डिग्गी के पास उतरना जाना मंहगा पड़ा। पानी पीने की चाहत ही उसे मौत के आगोश तक खींच कर ले गई और पानी पीने के लिए डिग्गी में उतरे व्यक्ति की डिग्गी में ही डूब जाने से ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महावीर सिंह निवासी कालूआना के तौर पर की गई है।
इस हादसे का पता उसके परिजनों को उस समय चला जब उसका शव डिग्गी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा की 174 के तहत कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 21 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें