डबवाली-शहर के समाज सेवी व इनेलो वरिष्ठ नेता राकेश कुमार शर्मा ने आ
ज अपने जन्मदिवस पर चौटाला रोड़ पर स्थित शर्मा स्वीट्स पर मीठे पानी की छबील लगाई और राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर नेक कार्य किया।
इस अवसर पर डा. सुरेन्द्रपाल जस्सी, डा. मथुरादास चलाना, जगदीप बराड़ एडवोकेट, सोमजीत शम्मा,जगदीश राय, अवतार सोनी,महेंद्र मैडीकल वाला,राजू ढाबे वाला,गुलशन प्रधान, एडवोकेट दीपक कौशल ने उनके जन्मदिवस पर बधाई दी व उनके द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री शर्मा ने कहा कि अपने हर जन्म दिवस पर इसी तरह से सेवा करते रहेगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें