डबवाली - गर्मी के दस्तक देते ही बिजली की किल्लत आरंभ हो गई है। दिन में कटों से चैन छिन रहा तो है तो रात को लंबे-लंबे कटों से नींद बेहाल है। वहीं बिजाई का सीजन आरंभ होने से बिजली की मांग में भी बढ़ौतरी हुई है। डबवाली में ट्यूबवैल, गांव और शहरी क्षेत्र को मिला कर करीब 10 लाख 66 हजार युनिट दी जा रही है जबकि खपत करीब 13 लाख यूनिट की है। इसके अलावा गर्मी बढऩे के साथ-साथ बिजली की मांग में भी बढ़ौतरी हो रही है। सोमवार को डबवाली क्षेत्र में चार अलग-अलग कुल एक घंटा सात मिनट और मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक पांच कट कुल दो घंटे दस मिनट के लगाये जा चुके थे। गांव सकताखेड़ा के किसान बलजीत सिंह के अनुसार नहरों में पानी कम आने के कारण खेतों की सिंचाई का दारोमदार टयूबवैलों पर है बिजली के कट लगाने के कारण उन्हें महंगा डीजल डाल कर काम चलाना पड़ रहा है। बहरहाल गर्मी के आगाज पर हालात ये है तो जेठ हाड़ माह में बिजली के हालात क्या होंगे इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें