डबवाली (यंग फ्लेम) भ्रष्टाचार को बंद करने और विदेशों में जमा काले धन को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किये जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बाबा राम देव तथा उनके समर्थकों पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किये गये लाठीचार्ज के विरोध में आज विभिन्न संगठनों का पारा आसमान पर था संगठनों के प्रतिनिधि सरकार के इस कदम पर जम कर गरजे और इसे अलोकतांत्रिक कदम बताते हुए गांधी चौक पर धरना दिया।
धरने की अगुवाई कर रहे गौभक्त राम लाल बागड़ी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यरात्रि को पुलिस ने महिलाओं और बच्चों पर जो जुल्म और ज्यादतियां की इसने जलियांवाला बाग की याद ताजा कर दी। सरकार बाबा राम देव के संघर्ष इस कदर बौखला चुकी थी कि उसे काले धन को वापिस लाने की बजाय बाबा राम का मुंह बंद करना ज्यादा ठीक लगा। भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस को काले अंग्रेजों का दर्जा दिया और कहा कि पुलिस ने कांग्रेस सरकार के इशारे पर जिस प्रकार लाठियों और आंसू गैस का प्रयोग कर जनता को वहां से खदेड़ा उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। जनता को अपनी आवाज उठाने का हक है इसे लाठी और गोली दबाया नहीं जा सकता। भ्रष्टाचार के डूबी कांग्रेस से जनता मोह समाप्त हो चुका है। जनता अब उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकती।इस मौके पर स्वाभिमान भारत की डबवाली इकाई के प्रधान अशोक सोनी, भाजपा के मंडल प्रधान कौर चंद मोंगा, मनोज शर्मा, चंद्र शेखर, प्रमोद कुमार, कुलविंद्र सिंह गौरा, कृष्ण बागड़ी, गिन्नी कंड़ा, व यशपाल नरूला सहित अन्य व्यक्ति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें