डबवाली (यंग फ्लेम) 4 जून की रात को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई वह बाबा रामदेव की हटबाजी को सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी थी ताकि कानून व्यवस्था की बहाली बनही रहे। यह बात बीती रात सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने डा. सुरेन्द्र पाल जस्सी द्वारा अपने निवास पर उनके सम्मान में दिये गये रात्रि भोज के अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल में उन्होंने कही। उन्होंने दिल्ली सरकार के इस कदम को जायज ठहराते हुए कहा कि बाबा रामदेव को दिल्ली प्रशासन द्वारा यह मैदान योग सिखाने व केवल 5 हजार लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई थी। लेकिन बाबा रामदेव ने वहां पर राजनीती खेलनी शुरू कर दी और पर्दे के पीछे से इसे भाजपा द्वारा संचालित किया जा रहा था। जो कि किसी भी लिहाज से उचित नहीं था। लेकिन निहत्थे पुरूषों व महिलाओं पर किये गये अत्याचार को उन्होंने पुलिस की आवश्यक कार्यवाही करार दिया । शहर में नगरपालिका के अध्यक्ष पद को लेकर लटकते चले आ रहे किस्से के बारे में कांग्रेसी नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने बताया कि शीघ्र ही कांग्रेस का प्रत्याशी नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन होगा। जिक्रयोग है कि कांग्रेसी पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते लबें अरसे से नगरपालिका के अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी है।
शहर में रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में हो रही देरी के बारे में पूछे गये प्रशन पर उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय से संबधित औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है, लेकिन भूतल परिवहन में मामला अधर में लटका होने के कारण इस पुल के निर्माण में बाधा आ रही है, और इसे भी शीघ्र हल कर लिया जाएगा। सिरसा के पुलिस अधिक्षक पर एक दोहरे हत्याकांड के मामले में भरी सभा में इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा 30 लाख रूपयों की घूसखोरी के लगाये गये आरोप के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर इस की पूरी जांच करवाई जाएगी और उन्होंने सपष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। भ्रष्टाचार में दिल्ली कामनवैल्थ खेलों में सुरेश कलमाड़ी का मामला आपके सामने है। इस मौके पर कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पवन गर्ग,नवरतन बांसल, सोमप्रकाश शर्मा, संजय मिढ़ा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, जगदीप सूर्या, आर. के. वर्मा सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 8 जून 2011
बाबा रामदेव की हटबाजी को सही रास्ते पर लाने के लिए जरूरी थी कार्रवाई-तंवर
लेबल:
Ashok Tanwar,
Baba Ramdev,
dabwali news,
MP Sirsa,
YoungFlame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें