डबवाली-मानसून के दस्तक देते ही डबवाली की मुख्य सड़के बदहाल हो चुकी है। अधिकांश को की खस्ता हालत उनके निर्माण में प्रयोग की गई निम्र स्तर की सामग्री की पोल तो खोल ही रही
है। वहीं लोक निर्माण विभाग भवन व सड़के और नगर पालिका के अधिकारियों की लालफीताशाही को भी उजागर कर रही है। गोल चौंक से लघु सचिवालय तक चौटाला रोड़ पिछले एक वर्ष से इतनी खस्ता हालत में है कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी किसी घुड़सवारी से कमतर नहीं है। खस्ता हालत सड़क के कारण आये दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे है। सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, तीन निजी स्कूल और कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय इस मार्ग पर स्थित होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का बोझ भी ज्यादा रहता है लेकिन बरसात के बाद इस रोड़ पर बने सात साठ चौड़े और एक फुट तक गहरे गढ्ढे लोक निर्माण विभाग भवन व सड़के के अधिकारियों की अकर्मण्यता की सचाई को उजागर कर रहे है। वहीं शहर की कालोनी रोड़ सब्जी मंडी, परशुराम सड़क भी कई स्थानों पर टूट चुकी है। जिसकी मुरम्मत की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें